दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं. आईपीएल-2020 के लिए उन्होंने कमर कस ली है. आईपीएल के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच 29 मार्च को मुंबई में होने वाले मुकाबले के साथ आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज हो जाएगा.
इस बीच सीएसके के कप्तान धोनी प्रैक्टिस में जुट गए हैं. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में वह लगातार पसीना बहा रहे हैं. शुक्रवार को नेट पर 38 साल के धोनी अपने पुराने रंग में दिखे. उन्होंने एक के बाद एक पांच छक्के उड़ाए.
फिर हार्दिक पंड्या के बल्ले से उठा तूफान, उड़ाए 20 छक्के, ठोके 55 गेंदों में 158 रन
स्टार स्पोर्ट्स तमिल ने धोनी के इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमें वह नेट्स पर 'बैक टू बैक' पांच छक्के मारते देखे जा सकते हैं.
BALL
- SIX
BALL- SIX
BALL- SIX
BALL- SIX
BALL- SIX
ஐந்து பந்துகளில் ஐந்து சிக்ஸர்களை பறக்கவிட்ட தல தோனி!
முழு காணொளி காணுங்கள்"The Super Kings Show"
6 PM
ஸ்டார் ஸ்போர்ட்ஸ் 1 தமிழ்
மார்ச் 8
@ChennaiIPL
पिछले साल जून-जुलाई में ICC वर्ल्ड कप के बाद से 38 साल के धोनी के खेल भविष्य को लेकर लगातार अटकलों का दौर जारी रहा. अब यह स्पष्ट हो गया है कि वह आगामी IPL 2020 के लिए तैयार हैं. IPL 29 मार्च से शुरू होगा.