क्या रेलवे की वेबसाइट स्लो है? रेल मंत्री पीयूष गोयल बोले, 'जी

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट 1 सेकेंड से भी कम समय में रिस्पॉन्स देती है और हर दिन एक करोड़ से ज्यादा लोग वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं. दरअसल, केरल के मलप्पपुरम से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद पीके कुन्हालीकुट्टी ने बुधवार को लोकसभा में रेल मंत्री से पूछा कि क्या रेलवे की वेबसाइट स्लो है और यह निर्धारित समय में अपेक्षित परिणाम नहीं देती है? इस सवाल के जवाब में पीयूष गोयल ने कहा, 'जी नहीं...भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर स्थानीय और नेटवर्क संबंधी लेनदेन काफी तेज है और इसमें 1 सेकेंड से भी कम समय लगता है'. उन्होंने बताया कि रेलवे की वेबसाइट को हर दिन औसतन 1.2 करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं. वेबसाइट को वर्ष 2017 में दोबारा डिजाइन किया गया था.